6वीं शताब्दी का इंद्रपुरी, 18वीं में बना इंदूर व इंडोर और अब कहलाता है इंदौर



18वीं सदी में लिया गया इंद्रेश्वर महादेव मंदिर का फोटो
अविनाश रावत
    पुरातत्व विभाग में उपलब्ध जानकारियों के मुताबिक इंदौर पर आधिपत्य के लिए बंगाल के पाल, मध्य क्षेत्र के प्रतिहार और दक्षिण के राजपूतों के बीच आठवी शताब्दी में त्रिकोणीय संघर्ष हुआ। इसमें कभी पालों का, कभी प्रतिहारों का और कभी राजपूत शासन रहा।
1- आठवीं शताब्दी में राजकोट के राजपूत राजा इ्ंद्र तृतीय त्रिकोणीय संघर्ष में जीते तो इस विजय को यादगार बनाने के लिए उन्होंने यहां पर एक शिवालय की स्थापना की और नाम रखा इंद्रेश्वर महादेव। इसी मंदिर के कारण शहर का नाम इंद्रपुरी हो गया।
 2- अठारहवीं शताब्दी में मराठा शासनकाल में इंद्रपुरी का नाम बदलकर इंदूर (इसके पीछे क्या लॉजिक था और सन) मराठी में इंद्रपुरी को मराठी अपभ्रंश में इंदूूर उच्चारण हुआ और बाद में यही नाम चलन में आ गया।
3 - अठारहवीं शताब्दी के उत्तरार्ध में बिट्रिशों ने इंदूर का नाम अंग्रेजी में indor किया और बाद में बदलकर indore कर दिया। शासकीय गजिटियर, इंदौर साहित्य गजिटियर और डॉ अजीत रायजादा की किताब में
4-    इनसाइक्लोपीडिया बिर्टानिका में 1715 में इंदौर को मराठा प्रमुखों से व्यापार में रुचि रखने वाले जमींदारों द्वारा बसाया जाना बताया गया है। 1741 में कंपेल के इन्हीं जमींदारों ने इंद्रेश्वर मंदिर बनवाया था जिसके नाम पर बस्ती का नाम इंद्रपुर, फिर इंदूर व इंडोर और अंत में इंदौर पड़ा।
5-    बौद्ध साहित्य में भी इंदौर के नाम को लेकर काफी कुछ उल्लेख हुआ है। माना जाता है कि इंद्रपुरी का नाम पहले चितावद था और इसी के आदरा पर बौद्ध साहित्य में चिटिकाओं का उल्लेख है। आजाद नगर उत्खनन 1973-74 के बीच में प्राप्त  अवशेषों में इंदौर में हडप्पा संस्कृति की समकालीन सभ्यता कायम और निरंतरता होने के प्रमाण (क्या) मिले हैं। हडि्डयों के उपकरण, एक बच्चे के शव के अवशेष, एक शिवलिंग, सूरमा दंडी मिली है। बुद्ध स्तूपों के अवशेष मिले हैं। इन बुद्ध स्तूपों के अवेशषों से यह भी प्रतीत होता है कि छटवीं से आठवीं शताब्दी तक इंदौर का नाम चितावद भी रहा है।
6-     वर्तमान में इंद्रेश्वर मंदिर की पूजा करने वाला पुरी परिवार मानता है कि इस मंदिर को नीलकंठपुरी महाराज ने यहां इंद्रेश्वर महादेव की स्थापना की थी। इसी मंदिर के नाम पर रहवासी इलाके का नाम इंद्रपुर रखा गया। जिसे 1741 के  आसपास मराठा शासकों ने इंदूर कर दिया। मराठाओं के बाद यहां बिर्टिशों को शासन की बागडोर मिली दो उन्होंने इंदूर की स्पेलिंग INDOR (इंडोर) की तो यही नाम चल पड़ा। बाद में इसी नाम को INDORE (इंदौर) कर दिया।
7- इंदौर के नाम के पीछे एक पौराणिक कथा भी प्रचिलत है। कहते हैं देवताओं के राजा इंद्र को शरीर में सफेद दाग की बीमारी ने घेर लिया। दूसरे देवताओं ने उन्हें बीमारी से निजात पाने के लिए महादेव की उपासना करने की सलाह दी। तब देवराज इंद्र ने इसी मंदिर में आकर कड़ी तपस्या की और वे ठीक हो गये। इंद्र द्वारा इस मंदिर में तपस्या करने की वजह से इस शिवालय का नाम इंद्रेश्वर महादेव नाम प्रचिलत हो गया। शिवपुराण में इंद्र द्वारा तपस्या किए जाने का उल्लेख है साथ ही लाइफ ओके टीवी पर दिखाये गये महादेव सीरियल में भी इस कथा का उल्लेख किया गया है। महादेव के इसी नाम पर बस्ती का नाम इंद्रपुर चल पड़ा। जिसे बाद में इंदूर और फिर इंदौर नाम से पहचान मिली।
 इंदौर के नाम के पीछे बताई जाने वाली वजह जो भी हो, हर वजह में इंद्रेश्वर मंदिर का जिक्र अवश्य है। इंदौर के नाम का कारण बने इस मंदिर का ऐतिहासिक और धार्मिक दोनों दृष्टियों से काफी महत्व है।
इसका उल्लेख किया गया है। डॉ शिवनारायण यादव की किताब अपना इंदौर में भी इसका जिक्र किया गया है।



Comments

Popular posts from this blog

बिस्किट, चिप्स और चॉकलेट में एनीमल फेट

मर्यादा पुरूषोत्तम राम की वह विस्मृत बहन !

कल्पनाओं को मूर्त रूप देता है कल्पवृक्ष