Posts

Showing posts from February, 2015

भारत दर्शन: कोवलम (केरल)

बॉलीवुड की फिल्म एनाकोंडा जैसी रोमांचकारी नदी, दोनों तरफ झाड़ियां, ताड़ और नारियल के पेड, सैकड़ों दुर्भल पक्षी देखते हुए वोट की सवारी करते हुए सोने सी सुनहरी रेत वाले बीच तक पहुंचना बेहद उत्कृष्ठ अनुभव रहा। बीच किनारे लीला पैलेस होटल में खाना और ठहरना, नीले पानी वाले इस इंटरनेशनल समुद्री बीच पर आना बैंकाक के बीचों की याद दिला देता है। तिरुवनंतपुरम (त्रिवेन्द्रम)  से महज 15 किलोमीटर दूर स्थित कोवलम अपने खूबसूरत बीच और ताड़ के पेड़ों के लिए प्रसिद्ध है। कोवलम के बीच विश्व के सबसे दर्शनीय बीचों में गिने जाते हैं। सुनहरी रेत को चूमती नीली सागर की लहरें देखने के लिए दूर - दूर से पर्यटक खिंचे चले आते हैं। यहां की खूबसूरत प्राकृतिक दृश्यावली और वाटर स्पोट्र्स की गतिविधियां भी बड़ी संख्या में सैलानियों को लुभाती हैं। ब्रिटिश मिशनरी जार्ज अल्फ्रेड बेकर ने कोवलम के विकास में अहम भूमिका निभाई। वह कोवालम की सुंदरता से इतना प्रभावित थे कि यहीं के होकर रह गए। उनके पिता हेनरी बेकर और मां ऐमीलिया ने ही सर