Posts

Showing posts from June, 2010

फुटबॉल पर ज्यादा सट्टा, मानसून पर कम

Image
फुटबॉल पर ज्यादा सट्टा, मानसून पर कम Avinash Rawat First Published 12:00[IST](11/06/2010) Last Updated 1:10 PM [IST](11/06/2010) इंदौर. वर्ल्डकप फुटबॉल और मानसून के आने का समय लगभग एक है। सट्टा बाजार से जुड़े जानकार कहते हैं सट्टा फुटबॉल पर ज्यादा, मानसून पर कम लग रहा है। ऐसा क्यों, पूछने पर वह बताते हैं ‘मानसून तो हर साल आता है।’ इस बार मुंबई में पुलिस के सक्रिय होने से वहां के सटोरिए अन्य शहरों से अपना नेटवर्क चला रहे हैं।पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज सटोरियों पर नजर रखी जा रही है, साथ ही उनके कॉल डिटेल और कॉल रिकॉर्ड भी चेक किए जा रहे हैं। इसलिए वर्ल्डकप में बुकिंग के लिए नए लोगों का नेटवर्क बनाया गया है जो पुलिस की नजर में न हो। इतना ही नहीं, एहतियात के तौर पर लेन-देन का काम राजस्थान से किया जा रहा है। इंदौर के एक सटोरिए ने बताया-आईपीएल के दौरान जो लोग पकड़े गए थे उन पर क्राइम ब्रांच की नजर है और कुछ लोगों की कॉल डिटेल भी ली जा रही है।

भोपाल गैस कांडः जांबाज मांग रहा न्याय

Image
भोपाल गैस कांडः जांबाज मांग रहा न्याय अविनाश रावत First Published 11:00[IST](13/06/2010) Last Updated 12:19 PM [IST](13/06/2010) इंदौर. उस भयावह मंजर को याद करते हुए रामसिंह बताते हैं शरीर को कंपा देने वाली उस सर्द रात को मैं अपने चार-पांच जवानों और ड्राइवर अर्जुन सिंह के साथ यूनियन कार्बाइड के पास ही बसे रासली गांव से रात्रिगश्त कर लौट रहा था। हमारी गाड़ी ने फैक्ट्री के पास रेलवे क्रॉसिंग पार किया ही था कि चीखते-तड़पते लोग दिखाई दिए। मैं माजरा समझने के लिए गाड़ी से उतरा ही था कि कुछ महिलाओं ने अपने बच्चों को गाड़ी में डाल दिया और अस्पताल ले जाने की गुहार लगाई। जब तक मैं स्थिति को समझता मेरी भी आंखों और सीने में जलन होने लगी। फिर कुछ लोगों ने बताया कि यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री से निकल रही गैस के कारण ऐसा हो रहा है। मैंने अपने आप को संभाला और दर्द से कराहते बच्चों और अन्य लोगों को सीधे अस्पताल ले गया। इसी दौरान जैसे-तैसे तत्कालीन एस.प

News Link of avinash rawat

Image
भोपाल गैस कांड बस एक चाहत http://10.51.3.8/dainikepaper/ epaperpdf/13062010/12ids-pg1- 0.pdf http://10.51.3.8/dainikepaper/ epaperpdf/13062010/12ids-pg2- 0.pdf फुटबॉल पर ज्यादा सट्टा, मानसून पर कम http://www.bhaskar.com/ article/MP-IND-satta-market- over-football-world-cup- 1049552.html अपना घर छोड़कर ढूंढ़ रहे किराए का मकान http://www.bhaskar.com/ article/MP-IND-rain-water- creating-trouble-for-denizens- in-indore-1049565.html हजारों के साथ बीमा ठगी http://10.51.3.8/dainikepaper/ epaperpdf/05062010/4ids-pg1-0. pdf http://10.51.3.8/dainikepaper/ epaperpdf/05062010/4ids-pg3-0. pdf 25 हज़ार में हाईकोर्ट में नौकरी http://10.51.3.8/dainikepaper/ epaperpdf/03062010/2ids-pg3-0. pdf करोड़ का कबाड़ा http://www.bhaskar.com/ article/MP-IND-testing-mobile- machine-kits-are-turning-into- junk-1001018.html http://10.51.3.8/dainikepaper/ epaperpdf/25052010/24ids-pg1- 0.pdf http://10.51.3.8/dainikepaper/ epaperpdf/25052010/24ids-pg2- 0.pdf ट्रस्टी ने बंद किया मंदिर http://www.bhaskar.com/ ar