Posts

Showing posts from March, 2015

भारत से शुरु हुई थी दुनिया में काल गणना

Image
 अविनाश रावत Avinash Rawat          गुड़ी पड़वा पर 21 मार्च से विक्रम संवत्सर 2072 का शुभारंभ हो रहा है। दुनिया में काल गणना सबसे पहले भारत में शुरु हुई थी और इसी के आधार पर अंग्रेजी महीनों के नाम भी रखे गए हैं। अबसे सातवां महीना सितम्बर , नौवां महीना नबंवर और दसवां महीना दिसम्बर महज संयोग नहीं बल्कि हमारी काल गणना को दिखाता है। सम्राट आगस्तीन ने अपने जन्म माह का नाम अपने नाम पर आगस्त और भूतपूर्व महान सम्राट जुलियस के नाम पर जुलाई रख दिया। इसी तरह कुछ अन्य महीनों के नाम भी बदल दिए गए। फिर वर्ष की शरुआत ईसा मसीह के जन्म के 6 दिन बाद ( जन्म छठी ) से प्रारम्भ माना गया। लेकिन आज भी हिंदु नववर्ष की शुरुआत चेत्र मास से ही मानी जाती है। हिंदु पचांग के बारह महीनों के नाम आकाश मण्डल के नक्षत्रों में से 12 नक्षत्रों के नामों पर रखे गए हैं। जिस महीने में जो नक्षत्र आकाश में रात की शुरुआत से लेकर अंत तक दिखाई देता है या कह सकते