अब पप्पू मतबल बेचारा नहीं होता



अविनाश रावत
जाने तू या जाने न फिल्म का 'पप्पू कांट डांस साला गाना तो आपने जरूर सुना होगा  इसमें पप्पू नाम से आपके जेहन में किस तरह के शख्स की छवि उभरती है। जाहिर सी बात है इस नाम से हर कोई सिर्फ एक ही अंदाज लगाता है कि पप्पू नाम का इंसान होता ही है बेचारा टाइप का। इंदौर व आसपास इस नाम वाले ऐसे सैकड़ो लोग हैं जिनका सिर्फ नाम तो पप्पू है,  वे दुनिया में भी अपने इसी नाम से फैमश है लेकिन अच्छे अच्छों कों इस पप्पू नाम ने पछाड़ कर रख दिया है। इंदौर-भोपाल हाईवे पर सोनकच्छ से आगे एक ढ़ाबा है जिसका नाम पप्पू ढ़ाबा है। कुछ साल पहले तक भी यह ढ़ाबा इस रास्ते से गुजरने वालों के बीच बड़ा प्रसिद्ध था। लक्जरी बसें, कार से लेकर हर तरह के वाहन जो यहां से गुजरते थे वह पप्पू नाम के इस ढ़ाबा पर चाय-नाश्ता के लिए रूकते ही थे। समय के साथ-साथ सडक़ फोरलेन बन गई और पप्पू का यह ढ़ाबा भी एक ऑलीशान रेस्टोरेंट में तब्दील हो चुका है। इसी तरह मेरे एक मिलने वाले का नाम भी पप्पू चौधरी है। कहने को तो वे बुलेट सुधारने वाले एक मैकेनिक हैं लेकिन यह उनका शौकिया काम है। असल में वे एक बड़े किसान है और शौकिया तौर पर बुलेट सुधारने का काम करते हैं लेकिन उनका यह हुनर भी इतना प्रसिद्ध है कि बुलेट बनाने वाली कंपनी के लोग उन्हें कई सालों से ऑफर कर रहे हैं कि वे कंपनी का हिस्सा बन जांए। इतना ही नहीं हमारे प्रदेश के अलावा केरल, महाराष्ट्र, गुजरात के साथ दुबई और अमेरिका जैसे देशों से भी लोग पप्पू नाम के इस मैकेनिक से बुलेट बनवाने आते हैं। तीसरे पप्पू को भी मैं अच्छे से जानता हूं और वह भी मेरे एक मिलने वाले हैं। ये हैं मिनी मुंबई कहलाने वाले शहर के चार प्रमुख क्षेत्रों में अपना स्वीट्स के नाम से मिठाई की दुकान चलाने वाले पप्पू राठौर। इस पप्पू ने शून्य से शुरूआत कर शिखर पाया है और शहर में मिठाई और खाने के मामले में जाना माना नाम बना चुके हैं। मेरे तीन रिश्तेदारों का नाम भी पप्पू है लेकिन वे तीनों भी अपने-अपने क्षेत्रों में महारत हासिल कर चुके हैं। एक पप्पू जाने माने सिविल इंजीनियर हैं जिन्होंने विदिशा और बासौदा की तमाम बड़ी इमारतें डिजाइन की और बनाई हैं। दूसरे बैंक में काम करते हैं और मैनेजर जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे हैं और तीसरे तो पप्पू नाम से राजनीति में इतने सफल हुए कि इस चुनाव में उन्हें विधायक का टिकट दिए जाने की बातें चल रही हैं।

Comments

Popular posts from this blog

बिस्किट, चिप्स और चॉकलेट में एनीमल फेट

मर्यादा पुरूषोत्तम राम की वह विस्मृत बहन !

कल्पनाओं को मूर्त रूप देता है कल्पवृक्ष